नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि अगर रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो उनकी जगह कौन अगला टेस्ट कप्तान बन सकता है?
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि मैं लंबे समय के बारे में बात कर रहा हूं। रोहित शर्मा के बाद अगला भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं। मैं इस समय की बात नहीं कर रहा हूं। चोपड़ा ने कहा मैं बस भविष्य के बारे में बात कर रहा हूं। रिषभ पंत एक और मजबूत दावेदार हैं। रिषभ पंत बतौर टेस्ट क्रिकेटर 24 कैरेट गोल्ड हैं। पंत गेम चेंजर हैं। एक बार जब रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी छोड़ेंगे तो आप इन दो विकल्प पर गौर कर सकते हैं।
कप्तानी का अनुभव
24 साल के शुभमन गिल ने अब तक किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है। हालांकि, शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, रिषभ पंत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। मगर टेस्ट क्रिकेट में पंत को भी कप्तानी का अनुभव नहीं है।
सीरीज जीत नहीं होगी आसान
पूर्व क्रिकेटर ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज पर कहा कि भारत जीत सकता है, लेकिन यह बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि ये केवल दो मैचों की सीरीज है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ड्रॉ होने के मौके कम हैं। हमें स्थितियों को समझने में समय लगेगा। भले ही हम वहां पहुंचने के बाद पूरी तरह तैयार हो, लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका से पार पाना आसान नहीं होगा।