नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आंदोलन पर बड़ी चोट लगी है। 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक प्रदर्शन से हट गई हैं। वह रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गई हैं। इसके अलावा विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भी रेलवे में अपनी ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है
बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन से साक्षी, विनेश और बजरंग पुनिया का पीछे हटना इस आंदोलन के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी आंदोलन से हटकर अपने काम पर वापस लौट गए हैं। इन तीनों पहलवानों के ही नेतृत्व में बृजभूषण का विरोध किया जा रहा था। इन तीनों के हटने से यह आंदोलन पूरी तरह से समाप्त माना जा रहा है।
इससे पहले शनिवार रात को साक्षी, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान पहलवानों ने गृह मंत्री से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया था। अमित शाह ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने पहलवानों से यह भी पूछा था कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?