सिडनी। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर बड़ी जानकारी दी है। सूर्या ने बताया कि अय्यर की हालत अब स्थिर है और वह मोबाइल पर मैसेज का जवाब दे रहे हैं। गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अय्यर एलेक्स कैरी का कैच लेते समय घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में स्प्लीन (तिल्ली) में गंभीर चोट पाई गई थी। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।
टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हमने अय्यर से बात की है। पहले दिन जब हमें उनकी चोट की जानकारी मिली, तो मैंने तुरंत उन्हें फोन किया, लेकिन उनका फोन उनके पास नहीं था। फिर मैंने टीम फिजियो कमलेश से बात की, जिन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। अब वह जवाब दे रहे हैं, यानी स्थिति बेहतर है। डॉक्टर लगातार निगरानी में हैं।”
इस बीच सूत्रों ने बताया है कि श्रेयस अय्यर अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और टीम मैनेजमेंट लगातार उनकी रिकवरी पर नजर रख रहा है।सूर्यकुमार ने टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की चोट पर भी अपडेट दिया। नीतीश को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाईं कोहनी में चोट लगी थी, जिसके चलते वह सिडनी वनडे नहीं खेल पाए।
सूर्या ने बताया, “नीतीश अब ठीक हैं। उन्होंने कल नेट्स में हल्की रनिंग और बल्लेबाजी की। मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास था, लेकिन वह टीम मीटिंग के दौरान ग्रुप के साथ रहना चाहते थे। उनका रिहैब अच्छा चल रहा है।” टीम इंडिया 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरने वाली है, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।