भारतीय क्रिकेट अब नए नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद यह बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा था। टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमशः टेस्ट क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके जाने के बाद टीम में नए कप्तानों को मौका दिया गया। टी-20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई, जबकि टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना गया। दोनों ने कप्तानी में कई सफल प्रदर्शन किए।अब बीसीसीआई ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय वनडे टीम की कप्तानी भी शुभमन गिल को सौंप दी है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
श्रेयस अय्यर को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी
काफी समय से श्रेयस अय्यर को सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था। इस कारण कई लोगों का मानना था कि बीसीसीआई उनके साथ अन्याय कर रही है। अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया है और साथ ही उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यह अय्यर के लिए टीम में वापसी और नेतृत्व की नई शुरुआत का संकेत माना जा रहा है।