एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मुकाबला आज निर्धारित समय से एक घंटे देर से शुरू होगा। पहले मैच रात 8 बजे से खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान टीम ने खेल से इनकार कर दिया था। हालांकि, अब पीसीबी की बातचीत के बाद मुकाबला थोड़ी देरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए पीसीबी प्रवक्ता आमिर मीर ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा और नजम सेठी के साथ स्थिति पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरता, तो टीम को एशिया कप से बाहर कर दिया जाएगा।
हैंडशेक विवाद की वजह से विवाद गहराया
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद यह विवाद तब खड़ा हुआ जब पीसीबी ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया। वहीं मैच के अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया।
इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी से रेफरी को हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस पर सहमति नहीं जताई। यही कारण रहा कि पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी दी। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों के फैसले का समर्थन किया और जीत को पहलगाम हमले के शहीदों और भारतीय सुरक्षा बलों को समर्पित किया।