हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को खेला गया आईपीएल सीजन 18 का दूसरा मैच, जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर ने अपनी अग्रेसिव बैटिंग के दम पर टीम को पॉवरप्ले में मजबूत स्तिथि में लाकर खड़ा किया। वहीं एक विकट गिरने के बाद बैटिंग करने आए ईशान किशान ने 47 गेंदों में 106 रनो की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली।
ईशान के अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 286 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने तीन, महीश तीक्षणा ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।
वहीँ 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरूआती तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने 111 रनों की साझेदारी की, मगर राजस्थान 44 रनों से ये मैच हार गई। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर शानदार 70 रन बनाए। हैदराबाद के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।