भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीतने के बाद बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से मिली पूरी मैच फीस वह भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले में प्रभावित परिवारों को दान करेंगे। सूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा – “मैं अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले में शहीद व पीड़ित परिवारों की मदद के लिए समर्पित कर रहा हूं। आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक T20 मैच के लिए हर भारतीय खिलाड़ी को 4 लाख रुपये मिलते हैं। सूर्या ने सातों मुकाबले खेले, यानी करीब 28 लाख रुपये दान करेंगे। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। तिलक वर्मा ने अर्धशतक बनाया, जबकि संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी उपयोगी योगदान दिया। इसी जीत के साथ भारत ने दूसरा T20 एशिया कप और कुल मिलाकर 9वां एशिया कप अपने नाम किया। पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सूर्यकुमार ने दोहराया कि वह सभी मैचों की फीस सेना को दान कर रहे हैं।
ट्रॉफी विवाद
फाइनल जीत के बाद टीम इंडिया और आयोजकों के बीच विवाद की स्थिति भी देखने को मिली। भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। टीम चाहती थी कि ट्रॉफी उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी दें। लेकिन नकवी इसके लिए तैयार नहीं हुए। काफी देर इंतजार के बाद ट्रॉफी को मंच से हटा दिया गया। बाद में खबर आई कि नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल ले गए।