नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का T20 Ranking में दबदबा बरकरार है। हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्हें इस श्रृंखला में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें
सूर्या के बल्ले व दीपक हुड्डा की गेंद से बरसी आग, NZ धुआं-धुआं
सर्दियों में इस तरह बढ़ाएं रोगों से लड़ने की क्षमता
आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के पास 890 अंक हैं और वह T20 रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान है जिनके पास 836 अंक है।
यादव ने माउंट माउंगानुई में दूसरे मैच के दौरान शानदार नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इसके बाद वह 895 अंकों के स्कोर तक पहुंच गए थे। नेपियर में तीसरे और अंतिम टी20 में सिर्फ 13 रन की पारी ने यादव की रेटिंग को 890 अंक तक गिरा दिया, लेकिन अभी भी वह T20 में नंबर एक पर बने हुए हैं और रिजवान उनसे 54 अंक पीछे हैं।
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 788 के साथ तीसरे नंबर पर हैं और वह बाबर आजम से आगे हैं। बाबर आजम के 778 है। भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 10 स्थान की छलांग लगागर 33वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की सूची में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो पायदान चढ़कर 11वें जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक पायदान ऊपर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल आठ पायदान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय दिग्गज विराट कोहली एकदिवसीय में बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय है। कप्तान रोहित शर्मा आठवें पायदान पर बरकरार है। चोटिल जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर है।
Suryakumar Yadav still no.1 in T20 Ranking, T20 Ranking of Suryakumar Yadav, T20 Ranking, T20 Ranking latest news,