नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कितना हाई वोल्टेज मैच होता है, यह किसी से छिपा नहीं है। वैसे तो दोनों टीमें कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलतीं लेकिन ICC और मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।
अब टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इसी महामुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि इस मुकाबले के लिए इंडिया रैंडम टीम न चुने।
स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत में शोएब अख्तर ने उस सीख पर विचार किया जो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 में खेला गया था यह दोनों टीमों का आखिरी मैच था।
अख्तर ने मेन इन ब्लू यानि टीम इंडिया को चेतावनी दी कि वे उस तरह की रैंडम टीम नहीं उतार सकते जैसा उन्होंने पिछली बार किया था। इस बार खिलाड़ियों की भूमिकाओं को बेहतर ढंग से परिभाषित करने की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा, “भारत अपनी भूमिकाओं को परिभाषित किए बिना पाकिस्तान के खिलाफ एक रैंडम टीम का चयन नहीं करे। मुझे लगता है, प्रबंधन को टीम का चयन सावधानी से करना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक ठोस टीम होगी। यह इस बार पाकिस्तान के लिए वॉकओवर नहीं होगा।”
अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान पर इस बार दबाव होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में काफी संख्या में फैंस देखने को मिलेंगे।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “एमसीजी का विकेट काफी अच्छा खेलता है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए आदर्श होगा। 1 लाख की भीड़ होगी, जिसमें से 70 हजार भारत का समर्थन करेंगे, तो दबाव पाकिस्तान पर होगा।”
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।