नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 WORLD CUP 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। टीम इंडिया अब तक अपने दोनों लीग मुकाबले जीत लिए हैं और अब कल रविवार को पर्थ में तीसरे मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत करे।
यह भी पढ़ें
T20 WC: आसान हुई टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह, ग्रुप में टॉप पर
दिल्ली में एमसीडी चुनाव की आहट, केजरीवाल ने कहा- मैं यहां का श्रवण कुमार
टीम इंडिया को बेशक पिछले दो मैचों में जीत मिली है, लेकिन कुछ कमियां टीम में अभी भी है। इसमें से एक कमी है दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी। पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक अहम मौके पर फेल रहे थे, हालांकि इसके बाद भी दूसरे लीग मैच में टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया और नीदरलैंड के खिलाफ वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद इस बात की मांग होने लगी थी कि कार्तिक की जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाए, इसे लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि रिषभ पंत अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वो बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन एक टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं।
विक्रम राठौड़ की बातों से तो यही लग रहा है कि फिलहाल टीम मैनेजमेंट का भरोसा दिनेश कार्तिक पर ही कायम रहने वाला है और वही अगले मैचों में भारत के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अगर कार्तिक इंजर्ड हो जाते हैं तो शायद पंत को मौका मिल सकता है।
T20 WC, T20 WC news, T20 WC latest news,