नई दिल्ली। क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी ने बांग्लादेश की उस अपील को नामंजूर कर दिया है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान अपने मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की गई थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से अनुरोध कर रहा था, लेकिन अब तमाम पहलुओं की जांच के बाद आईसीसी अपने अंतिम फैसले पर पहुंच चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों से जोखिम का आकलन कराया था। जांच में यह निष्कर्ष निकला कि टूर्नामेंट के दौरान किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी या टीम अधिकारियों को कोई खतरा नहीं है। इसी आधार पर वेन्यू बदलने की मांग को खारिज कर दिया गया है। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और बांग्लादेश की टीम को अपने अभियान की शुरुआत पहले ही दिन करनी है।
आईसीसी का यह रुख बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के उस बयान के उलट है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने से सुरक्षा जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बयान पर सफाई देते हुए इन आशंकाओं से खुद को अलग कर लिया था।
आईसीसी से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए स्वतंत्र आकलन में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि बांग्लादेश की टीम भारत में अपने तय मुकाबले नहीं खेल सकती। सूत्रों के अनुसार, भारत में सभी स्तरों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई और उन्हें वैश्विक खेल आयोजनों के मानकों के अनुरूप पाया गया।
रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भारत के किसी भी शहर या स्टेडियम में बांग्लादेशी खिलाड़ियों या अधिकारियों के लिए किसी तरह के खतरे की पहचान नहीं हुई है। तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं और इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
हालांकि, वेन्यू बदलने की मांग पर बांग्लादेश को अभी औपचारिक रूप से आईसीसी के जवाब का इंतजार है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि निर्धारित शेड्यूल में किसी भी तरह के संशोधन की गुंजाइश नहीं है।