नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले दौरे पर स्थगित की गई टेस्ट सीरीज के एक मात्र मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के साथ 01 जुलाई से खेलना है। टीम रवाना हो चुकी है लेकिन खबर है कि अनुभवी स्पिनर आर अश्विन इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम फ्लाइट में नहीं थे। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से वह नहीं जा पाए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की पहली फ्लाइट 16 जून को खिलाड़ियों को लेकर रवाना हुई थी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और फिर टीम के वो खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे थे, रवाना हुए।
इस सबके के बीच आफ स्पिनर अश्विन का नाम नहीं था। पीटीआई की खबर के मुताबिक उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वह इस वक्त आइसोलेशन में हैं और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।
इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लीस्टरशायर काउंटी ग्राउंड पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बीसीसीआइ टीम के प्रैक्टिस की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के लिए साझा कर रही है।
24 जून से भारतीय टीम को 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में लोकल क्लब के साथ खेलना है। 01 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में भारतीय टीम एक मात्र टेस्ट मैच खेलेगी।
16 जून को लंदन जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और केएस भारत भी शामिल थे।
रोहित शर्मा ने इसके बाद टीम को ज्वाइन किया और साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर कोच राहुल द्रविड़ के साथ 20 जून को रवाना हुए।