इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 33 साल की उम्र में उन्होंने यह फैसला किया। आसिफ पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते थे। हालांकि उन्हें हाल ही में घोषित एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की।
आसिफ अली ने लिखा – “आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपने साथियों, कोचिंग स्टाफ और फैन्स का शुक्रगुजार हूं।” उन्होंने साफ किया है कि वह अब भी डोमेस्टिक क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे।
करियर के दौरान आसिफ अली कई बार विवादों में भी रहे। कभी मैदान पर उनकी हरकतें सुर्खियों में रहीं, तो कभी बयानों को लेकर वे चर्चा में आए। एक बार उन्होंने कहा था कि प्रैक्टिस के दौरान वे रोजाना 100 से 150 छक्के लगाने की कोशिश करते हैं ताकि मैच में 3 से 5 छक्के जड़ सकें।
करियर आंकड़े
वनडे: 21 मैच, 382 रन, औसत 25.46, स्ट्राइक रेट 121.65
टी-20 इंटरनेशनल: 58 मैच, 577 रन, औसत 15.18, स्ट्राइक रेट 133.87
33 वर्षीय आसिफ अली का अंतरराष्ट्रीय सफर भले ही लंबा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई।