न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी और वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट फील्डर कहे जाने वाले ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में फिलिप्स फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें बीच मैदान पर दर्द से कराहते हुए देखा गया था।
गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स कमर की चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं, फ्रेंचाइजी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। गुजरात टाइटंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि फिलिप्स कमर में चोट के चलते बाहर हुए हैं, उन्हें 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान कमर में चोट लग गई थी।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ग्लेन फिलिप्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे। उन्हें बतौर सब्सीट्यूट फील्डर मैदान पर बुलाया गया था। SRH के ओपनर ईशान किशन को सिंगल लेने से रोकने के प्रयास में फिलिप्स को चोट लगी और वो मैदान से बाहर चले गए। दुर्भाग्य की बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले फिलिप्स आईपीएल 2025 के एक भी मैच में बल्लेबाजी नहीं कर सके।
बता दें कि ग्लेन फिलिप्स गुजरात टाइटंस के दूसरे खिलाड़ी हैं जो स्वदेश लौट आए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट गए थे।