नई दिल्ली। आज 20 जून है और आज का दिन भारतीय और विश्व क्रिकेट के लिए बेहद अहम है। दरअसल आज ही के दिन अलग-अलग वर्षों में एक दो नहीं बल्कि 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसमें से तीन ने तो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही अपनी अमिट छाप छोड़ी।
20 जून साल 1996 में दो भारतीय खिलाड़ियों, जबकि साल 2011 में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 20 जून 1996 को बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली और दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर गांगुली और द्रविड़ ने एकसाथ डेब्यू किया था।
सौरव गांगुली ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था, जबकि राहुल द्रविड़ शतक से चूक गए थे। इसके 15 साल के बाद विराट कोहली और दो अन्य खिलाड़ियों, अभिनव मुकुंद और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
विराट कोहली और अभिनव मुकुंद तो इस मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन प्रवीण कुमार ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, न तो प्रवीण कुमार और न ही अभिनव मुकुंद ज्यादा दिन तक टीम के लिए खेल पाए।
भारतीय टीम के लिए अभिनव मुकुंद ने 2011 से 2017 तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि प्रवीण कुमार का टेस्ट करियर उसी साल 6 टेस्ट मैच खेलकर समाप्त हो गया था।
आज के दिन टेस्ट डेब्यू करने वाले इन 5 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली, को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। वहीं, अभिनव मुकुंद ने तमिलनाडु राज्य और इंडिया ए की कप्तानी की है।