नई दिल्ली। टीम इंडिया त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रही है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। कोहली ने दूसरे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 87 रन बनाए थे और दूसरे दिन कोहली विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया। कोहली ने पहली पारी में 121 रन बनाए। इसके चलते कोहली ने कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बराबरी की।
त्रिनिदाद पर बोले कोहली
अपने शतक जड़ने को लेकर कोहली ने कहा कि पहली चीज इस मैदान से काफी सारा इतिहास जुड़ा हुआ है। कोहली ने आगे कहा कि जब त्रिनिदाद के क्वींस ओवल पार्क में आप चलते तो आप इसे महसूस कर सकते हैं, जब आप खाने के लिए डाइनिंग रूम में, ड्रेसिंग रूम और सीढ़ियों से ऊपर जाते हैं तो आप वो कड़े संघर्ष के क्रिकेट को देख सकते हैं।
यहां के लोग क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं तो मैं हमेशा इस स्टेडियम में क्रिकेट खेलने को एंजॉय करता हूं। जब भी हम वेस्टइंडीज खेलने के लिए आते हैं तो यह दो-तीन जगह मेरी पसंदीदा हैं। मैं इन दो मैदानों पर (डोमिनिका और त्रिनिदाद) बल्लेबाजी करने का बहुत आनंद लेता हूं।
पसंदीदा स्टेडियम
यह दुनिया में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में ओवल स्टेडियम (मेरे सबसे पसंदीदा स्टेडियम में से एक) की तरह ही है। सिर्फ वहां के वातावरण के कारण तो कुछ स्टेडियम ऐसे होते हैं, जहां आप चलते हैं तो आप लगता है कि आप अपने घर पर खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज में यह वेन्यू मेरे लिए उन सब में से एक है।