दुबई। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ के प्रदर्शन पर कड़ी नाराज़गी जताई। भारत के खिलाफ रऊफ ने अपने चार ओवरों में 50 रन दिए। अकरम ने यहां तक कह दिया कि रऊफ पाकिस्तान के लिए “रन मशीन गेंदबाज” बन गए हैं।
अकरम ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, “दुर्भाग्य से रऊफ एक गेंदबाज के तौर पर रन मशीन हैं, खासकर भारत के खिलाफ। सिर्फ मैं ही नहीं, पूरा देश उनकी आलोचना कर रहा है। वह रेड-बॉल क्रिकेट खेलते ही नहीं हैं, इसलिए सुधरेंगे भी नहीं। अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट खेलने से इनकार करता है, तो टीम में उसकी जगह पर सवाल उठना चाहिए।”
रन-अप और नियंत्रण पर सवाल
अकरम ने कहा कि रऊफ के पास गेंदबाजी में नियंत्रण की कमी है क्योंकि वे लाल गेंद से अभ्यास नहीं करते। उन्होंने बताया कि सही लेंथ और नियंत्रण के लिए रन-अप स्मूद होना चाहिए, लेकिन रऊफ का रन-अप अब तक बेहतर नहीं हुआ है। “मैं वकार यूनुस से बात कर रहा था। मैंने उनसे पूछा कि इतने साल खेलने के बाद भी उनका रन-अप क्यों नहीं सुधरा? वकार ने कहा कि क्योंकि वह रेड-बॉल क्रिकेट खेलते ही नहीं हैं,” अकरम ने बताया।
भारत की जीत के नायक तिलक वर्मा
भारत की जीत में तिलक वर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने 53 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।