पुणे। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पुणे के MCA स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच कल हुए वर्ल्ड कप का मुकाबला देखने पहुंचीं। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई। सारा ने गिल की बैटिंग का जमकर लुफ्त उठाया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
शुभमन गिल डेंगू के चलते वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ वह बेहतरीन टच में दिखे लेकिन जल्दी आउट हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने शानदार बल्लेबाजी की।
गिल की फिफ्टी पर मनाया जश्न
सारा तेंदुलकर इस मुकाबले के दौरान शुभमन गिल को चियर करती नजर आईं। जब गिल की पारी की शुरुआत में चौका मारा तो सारा खुशी से झूम उठीं। इसके बाद गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। तब भी टीवी स्क्रीन पर सारा दिखाई दीं। वह भारतीय बल्लेबाज के फिफ्टी का जमकर तालियां बजा रही थीं। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 55 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
रोहित के साथ जोड़े 88 रन
बांग्लादेश ने भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 गेंद पर 88 रनों की साझेदारी हुई। रोहित दो रन से अर्धशतक चूक गए। 48 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हो गए।
इसके बाद कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश आठ विकेट पर 256 रन ही बना पाया। भारत की लगातार यह चौथी जीत है जिससे उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पंख लगाए।