महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे रोमांचक भिड़ंतों में से एक माना जा रहा है। भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि पाकिस्तान की कमान फातिमा सना के हाथों में है।
टीम इंडिया इस मैच में आत्मविश्वास से लबरेज है, क्योंकि उसका पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का रिकॉर्ड एकतरफा रहा है। भारतीय महिला टीम आज तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें हर बार भारत ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान महिला टीम अभी तक भारत के खिलाफ जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
भारत-पाकिस्तान महिला वनडे प्रतिद्वंद्विता
पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच साल 2005 में खेला गया था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 96 रन पर सिमट गई और भारत ने 193 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 में हुआ था, जिसमें भारत ने 107 रनों से जीत दर्ज की थी।
मौजूदा वर्ल्ड कप की स्थिति
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका को हराया, जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।अंक तालिका में भारत इस समय चौथे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान छठे पायदान पर मौजूद है।
भारत महिला टीम (स्क्वाड)
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।
पाकिस्तान महिला टीम (स्क्वाड)
मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), एमान फातिमा, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, सदफ शमास।