नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल भी खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी। मौजूदा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि आज के मैच में भारत का पलड़ा भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लाखों करोडो फैंस की दुवाएं भी टीम इंडिया के साथ हैं। वहीं अब टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ का दौर भी शुरू हो गया है। लोग टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजा कर रहे हैं।
फाइनल मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे है। वहीं मुंबई में फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन कर रहे है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई के माधवबाग में फैंस ने पूजा पाठ की। बता दें, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें दुनियाभर के हजारों फैंस मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 1 लाख 32 हजार है।
बांके बिहारी मन्दिर में खेल प्रेमियों ने दीपदान कर भारत के जीत की कामना की।
बता दें, फाइनल मुकाबले में कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर्स अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे। वहीं मैच से पहले इंडियन एयर फोर्स द्वारा एक एयर शो भी होगा। वहीं मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस करके कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अभी तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है। सभी के पास फाइनल खेलने का मौका है। हम पिच को कल रीड करेंगे और 12 से 13 खिलाड़ी हमारे लिए तैयार हैं। हमने अभी 11 तय नहीं किए हैं। मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी रेडी रहें।’
बात दें, इससे पहले दोनों टीमें साल 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। अब पूरे 20 साल बाद भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम अभी तक दो बार वनडे विश्व कप के खिताब को अपने नाम कर चुकी है।