अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की संग सात फेरे लेने को तैयार हैं। शादी से ठीक पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में दोनों ने इंगेजमेंट की। इस प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर उन्होंने अपने प्यार को एक निशानी दी है। इस स्पेशल मोमेंट्स के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम कर शेयर की जा रही हैं।
स्पेशल मोमेंट्स की फोटो-वीडियो आईं सामने
इससे पहले अंकिता का मेहंदी फंक्शन हुआ था, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं थीं। अंकिता की इंगेजमेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बैकग्राउंड में शानदार डेकोरेशन देखने को मिल रहा है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी में अंकिता के क्लोज फ्रेंड्स और परिवार के लोग शामिल हुए।
क्लोज फ्रेंड्स और परिवार के लोग हुए शामिल
एक वीडियो में विक्की और अंकिता स्टेज पर एक दूसरे को अंगूठी पहनते नज़र आए। विक्की ने अंकिता को अंगूठी पहनाई और अंकिता ख़ुशी से अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करती नज़र आईं। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया।