एक पिता अपनी बेटी को लेकर चिंता करे तो इसे अश्चर्य नहीं कहा जाएगा लेकिन अपने पिता की चिंता कर रही एक बेटी का वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक छोटी बच्ची अपने पिता द्वारा खाना न खाने पर रोती हुई दिखाई दे रही है। बच्ची के इस वीडियो ने लोगों को अंदर से हिला दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि “बेटियाँ सबसे अच्छी होती हैं।”
वायरल वीडियो में बेटी को पापा की फिक्र में रोता देख लोगों की आंखें भर आईं। लोग ये भी लिख रहे हैं कि जिनको बेटियां बोझ लगती वो एक बार वीडियो जरूर देखें। 2 मिनट 14 सेकंड की वीडियो क्लिप की शुरुआत बच्ची के आंसुओं से होती है। वीडियो की शुरुआत में बच्ची की मां उससे पूछती है कि रो क्यों रही हो?
पापा की इतनी फिक्र "ये होती है. बेटीयां" जिन लोगों को बेटीयां बोझ लगती वो एक वार वीडियो जरूर देख ले.@chitraaum @pankajjha_ @manojmuntashir pic.twitter.com/SxOfVfyLv4
— Journalist Navin Raghuvanshi (@RaghuvanshiLive) February 4, 2022
“मुझे पापा की बहुत याद आती है।” आंखों में आंसू लिए बेटी कहती है कि पापा समय से खाना नहीं खाते। वो रो-रोकर अपनी बात अपनी मां को बताती है। हालांकि इस दौरान बच्ची की मां उसे यह समझाने की कोशिश करती है कि उसके पिता को अपने ग्राहकों की देखभाल करने के लिए खाना छोड़ना पड़ा, इस पर लड़की कहती है, “तो मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना … वो भी तो खाना खाते हैं, तो मेरे पापा भी तो खाना खाएंगे ना।” बेटा का भावुक कर देने वाला ये वीडियो शुक्रवार से खूब वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, ‘मेरा बाबा, सो क्यूट, गॉड ब्लेस।’