आगरा में नियमों को ताक पर रखकर बस को ड्राइव कर रहे विधायक जी का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रैफिक नियमों को विधायक जी ने दिखाया ठेंगा। दरअसल ये वीडियो फतेहाबाद विधानसभा के विधायक जितेंद्र वर्मा का है। बस चलाने में सीट बेल्ट और कमर्शियल लाइसेंस का होना अनिवार्य है, पर इन विधायक को इससे कोई लेना देना नहीं है।
विधायक जी का बस चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक ने दर्जनों लोगों की जान खतरे में डाली। इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि अगर ऐसे में कोई हादसा होता तो कौन जिम्मेदार होता?