नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय एक बार फिर दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने एन वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली के विजई होने का एलान किया। वहीं, डिप्टी मेयर पद पर फिर से आले इकबाल चुने गए। मेयर ने सदन की बैठक को स्थगित कर दिया है। अब अगली बैठक दो मई को होगी।
आले इकबाल बने डिप्टी मेयर
मेयर ने कहा कि डिप्टी मेयर पद के लिए कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहे तो ले सकता है। भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी अपना नाम वापस लिया। इस तरह से आले इकबाल दिल्ली के डिप्टी मेयर चुने गए। मेयर ने डिप्टी मेयर आले इकबाल को डिप्टी मेयर घोषित किया।
एक बार फिर मौका देने के लिए सबको धन्यवाद
मेयर शैली ओबरॉय अपनी चेयर पर लौटीं। उन्होंने सभी पार्षदों, मनोनीत पार्षदों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर से मौका देने के लिए सबको धन्यवाद, हम सब मिलकर दिल्ली के पार्कों, सड़कों को सुंदर बनाएंगे।
पीठासीन अधिकारी ने की घोषणा
शैली ओबरॉय को विधिवत महापौर घोषित किया गया है। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने की इसकी घोषणा की है।
पिछले कई सप्ताह से चल रहा सरेंडर सप्ताह
मेयर चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर हमला बोला। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज पहली बार भाजपा ने आत्मसमर्पण कर दिया। पिछले कई सप्ताह से सरेंडर सप्ताह चल रहा है। दो माह पहले पीठासीन अधिकारी को लेकर गुंडागर्दी की। इस बार cm केजरीवाल ने जब मुकेश गोयल का नाम भेजा तो एलजी ने सरेंडर कर दिया।