बॉलीवुड एक्टर और कवि अरुण वर्मा का निधन हो गया। वो लम्बे वक़्त से बीमार चल रहे थे जिसके कारण उनका देहांत हो गया। बता दें कि अरुण भोपाल के रहने वाले थे। उनका इलाज पीपुल्स हॉस्पिटल में चल रहा था।
गुरुवार की सुबह अरुण ने अपनी अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को लुभाया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण वर्मा ने अपने करियर में 80 फिल्मों से ज्यादा में काम किया। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे। वो पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे।
ऐक्टर और कॉमेडियन उदय दहिया ने सोशल मीडिया पर अरुण वर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए इस दुखद जानकारी को साझा किया। उन्होंने लिखा, बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें । ओम शांति शांति शांति।