बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। साल 2018 के बाद से एक्ट्रेस ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस ने बतौर डायरेक्टर काम किया ,लेकिन उन्होंने ऑन-स्क्रीन एक्टिंग से दूरी बना ली थी। उन्हें मूवीज में देखे कुल 3 साल का समय हो गया है।
बताया आखिर क्यों बनाई थी फिल्मों से दूरी
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया। बता दें कि इस बीच उन्होंने अपनी बेटी ‘वामिका’ को जन्म दिया। फिलहाल वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और अपना सारा समय अपनी फॅमिली को दे रही हैं। फिल्मों में नज़र ना आने पर एक्ट्रेस ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
मेन्टल हेल्थ पर भी की बात
साथ ही मेन्टल हेल्थ पर बात करते हुए अनुष्का ने कहा कि ‘मेन्टल हेल्थ और काम से ब्रेक लेने का टॉपिक अब लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘एक रचनात्मक व्यक्तिके तौर पर, आपको खुद के लिए एक स्पेस देने की जरूरत है जहां आप विकास कर सके, आविष्कार कर सकें और खुद के नए पहलुओं को पहचान सकें।’
Also Read-कोरोना से बीते 24 घंटे में हुई 500 मौतें, एक दिन में मिले 11,850 नए मामले