नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। गुरूवार को देश में वायरस में मामले में बड़ा उछाल देखने को मिला। बीते 24 घंटे में देश में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच पंजाब से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
यहां इटली से अमृतसर आए एयर इंडिया के विमान में सवार 182 लोगों में से 100 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को अमृतसर में ही क्वारंटीन किया गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है।
नए साल की शुरूआत से ही देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा केस पांच राज्यों से आ रहे हैं। इन राज्यों से लगगभग 66 फीसदी संक्रमण के मामले आ रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित एक बार फिर महाराष्ट्र राज्य है।
यहां बीते एक दिन में 26,538 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां 14,022 केस सामने आए हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां 10 हजार से ज्यादा कोविड केस पाए गए हैं।
अब तक पाए गए इतने ओमिक्रॉन केस
देश में ओमिक्रॉन केस भी लगातार ब़ढ़ते जा रहे हैं। यहां आंकड़ा 2630 तक जा पहुंचा। इस सामने वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के 797 और दिल्ली में 465 मामले सामने आए हैं।
अमेरिका में तेजी से फैल रहा वायरस
दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका कोरोना के आगे बेबस नजर आ रहा है। इस देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। यहां एक दिन में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। यूएस में अब तक कोरोना के 5 करोड़ 88 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर हैं, वहीं भारत दूसरे स्थान पर है।