बॉलीवुड एक्ट्रेस और फॉर्मर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय लम्बे वक़्त से बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आ रही हैं। उन्हें काफी समय से किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम करते नहीं देखा गया है। एक्ट्रेस काफी समय से एक बिग बजट फिल्म में काम कर रही हैं। ऐश्वर्या मणिरत्नम की पोन्नियन सेल्वन में अदाकारी का जादू बिखेरने वाली हैं। फैंस इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए बेताब थे, अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है।

अगर आप नही जानते तो बता दें कि ये फिल्म एक पीरीयड ड्रामा मूवी है।जिसकी कहानी 10 वीं शताब्दी में चोल साम्राज्य में एक उथल-पुथल भरे समय की है। जब शासक परिवार में उत्तराधिकारी को लेकर हिंसक दरार पैदा हुई। इस फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धूलिपाला जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं अब फिल्म के सभी मुख्य किरदारों की झलक भी दिखाई गई है।

फिल्म में ऐश्वर्या के किरदार का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें वो किसी रानी की तरह नजर आ रही है.. माथे पर बड़ा सा टीका, कानों में झुमके, गले में हार पहने ऐश्वर्या बेहद दमदार लग रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में होंगीं। फिल्म भी दो पार्ट में रिलीज होगी पहला पार्ट इसी साल तो दूसरा पार्ट अगले साल यानि 2023 में रिलीज होगा। फिल्म तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी। साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी एलान हो गया है। फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होगी और एक ऐतिहासिक कहानी लोगों को रोमांचित करेगी। इस फिल्म को सबसे महंगी बजट फिल्म बताया जा रहा है।