लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है। सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें घर पर ही रहना पड़ेगा।
उन्हें घर जाने पर बहुत बहुत बधाई। अखिलेश ने कहा कि योगी भाजपा के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया है। अखिलेश ने कहा, यूपी की 80 फीसदी जनता हमारे साथ है। बता दें कि शनिवार को यूपी के बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पहली लिस्ट जारी की थी।
इस सूची के मुताबिक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज के सिराथु से सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी की ओर से फिलहाल केवल दो चरणों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। पहली सूची जारी करते हुए धमेंद्र प्रधान ने कहा कि यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर उभरा है।
उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, भ्रष्टाचारियों, माफियों पर नकेल कसने का काम किया है। बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त राज्य बनाकर दिया है।