मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कि मां अरुणा भाटिया का आज निधन हो गया है। आपको बता दें कि उनकी मां की तबियत काफी वक्त से ख़राब थी। कुछ ही दिनों पहले उन्हें मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। अभिनेता ने फैंस को मां की मौत की दुखद खबर ट्विटर पर दी है। उन्होंने मां को याद करते हुए कहा कि वो असहनीय दुख में हैं।
उन्होंने भावुक हो कर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘वो मेरा सब कुछ थीं। आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़ कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के पास चली गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।’
कुछ दिनों पहले अक्षय ने अपनी मां के लिए फैंस से दुआ करने की अपील की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘मेरी मां के स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंता और शब्दों से मैं अभिभूत हूं. ये बहुत ही ज्यादा कठिन समय है मेरे और मेरे परिवार के लिए. आपकी हर एक दुआ बहुत बड़ी मदद होगी।’ आपको बता दें कि मां की तबियत बिगड़ने की खबर सुनते ही अक्षय दो दिन पहले लंदन से मुंबई पहुंचे थे। एक्टर की अगली फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग लंदन में चल रही थी। पर मां ही हालत बिगड़ने से अक्षय फौरन मुंबई लौट आए।