नई दिल्ली। क्रूज शिप ड्रग्स केस में जेल में बंद में बंद आर्यन खान को गुरुवार के दिन भी राहत नहीं मिल सकी। आर्थर रोड जेल में कैद आर्यन खान की बेल पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में आज सुनवाई हुई।
कोर्ट ने एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद एक बार फिर फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं।
इस दौरान उन्होंने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए।