कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के आज यानी रविवार को परिणाम आ रहे हैं। शुरूआती रुझानों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस बड़ी बढ़त के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है।
वहीं बीजेपी की सीटें 100 के आसपास आती दिख रही है। अभी तक आकंड़ो के अनुसार टीएमसी को 188 सीटें मिलती दिख रही हैं। बंगाल में सबसे बुरी हालत लेफ्ट और कांग्रेस की नजर आ रही है।
अब तक के रुझानों में दोनों ही पार्टी का खाता खुलता नहीं नजर आ रहा है। अगर यह रुझान आंकड़ों में बदलते हैं तो ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी। बता दें कि फिलहाल ममता नंदीग्राम में अपनी सीट पर पीछे चल रही हैं। उन्हें बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से लगातार कड़ी टक्कर मिल रही है।