पटना। बिहार में एनडीए गठबंधन का टूटना तय हो गया है। इसके साथ ही राजद और जदयू के नए गठबंधन ने भी आकार लेना शुरू कर दिया है। सीएम नितीश कुमार के आवास पर जेडीयू की अहम बैठक हो रही है। इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है।
राज्यपाल ने नीतीश कुमार को साढ़े 12 बजे मिलने का समय दिया है। सूत्रों के अनुसार आज राबड़ी आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी 160 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने जा सकते हैं।
इस बीच राजद खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने राजद के सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर साइन करवा लिया है। सूत्रों ने बताया है कि तेजस्वी यादव समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे। इस बीच खबर यह भी सामने आ रही है कि बीजेपी मंत्री गठबंधन टूटने से पहले इस्तीफा दे सकते हैं।