मुंबई। बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। टीवी शो कड़वा सच और फिल्म जनम कुंडली में एक्टिंग की वजह से लोगों के बीच उन्हें पहचान मिली।
वे शोमा आनंद के पति थे। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने फिल्म बहार आने तक, मुंबई सेंट्रल, एहसास, गुमनाम है जैसी कई फिल्में की और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।
इसके अलावा वह जनम कुंडली, बाहर आने तक जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं। उन्होंने कड़वा सच शो को डायरेक्ट करने के अलावा प्रोड्यूस भी किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पिछले 2 सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। बता दें कि तारिक और शोमा की एक बेटी भी हैं जिनका नाम है साराह।