मुंबई। बॉलीवुड के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। बड़े पर्दे पर आने वाली फिल्में शमशेर, जयेशभाई जॉर्डन और बंटी और बबली 2 की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। यशराज फ़िल्म्स ने आज यानि रविवार को इन फिल्मों की तारीखें रिलीज़ कर दीं।
बंटी और बबली 2 में बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी वापसी कर रहे हैं। 19 नवंबर को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ कि जाएगी। इस फिल्म में रानी और सैफ के साथ सिद्धार्थ चतुर्वेदी भी काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक शर्वरी भी इस फिल्म के ज़रिये अपना डेब्यू कर रही हैं। ये फिल्म एक फॅमिली एंटरटेनर होगी।
साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की भी रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। यह फिल्म 21 जनवरी को होगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में नज़र आएंगे। इस मूवी में अक्षय मानुषी छिल्लर के साथ दिखाई देंगे। बता दें कि मानुषी छिल्लर कि ये पहली फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अभिनय करेंगे।
रणवीर सिंह कि अगली फिल्म जयेशभाई जॉर्डन भी बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। जयेशभाई जॉर्डन 25 फरवरी 2022 को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में रणवीर के साथ अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडेय भी काम करने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म से शालिनी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।