अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के तहसील अजनाला की बीओपी चन्ना के पास बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि BSF द्वारा पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किए जाने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जला रहा है।
बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को मार गिराया
मिली जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गुरदासपुर सेक्टर में मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए के बारे में सुबह 8 बजे के आसपास जानकारी मिली थी। बीएसएफ को घुसपैठिए के हथियारों से लैस होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उसे मार गिराया है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
BSF kills Pakistani infiltrator, BSF, BSF in Punjab,