नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा आज यानी 25 जनवरी 2021 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म गुजरात के राजकोट हुआ था। 81 टेस्ट मैच में पुजारा के नाम 6111 रन दर्ज हैं।
206 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन दोहरे शतक, 18 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके चेतेश्वर को वन-डे क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले, उनके नाम 5 एकदिवसीय मैच में में 51 रन दर्ज है।
पुजारा को टेस्ट क्रिकेट की नई दीवार कहा जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना चेतेश्वर पुजारा ने ही किया है। चेतेश्वर पुजारा भारत के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 500 से ज्यादा खेली हैं।