लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को समाजवादी पार्टी का ‘एजेंट’ करार दिया। उन्होंने ओवैसी पर राज्य में दंगे भड़काने का भी आरोप लगाया, इतना ही नहीं योगी ने एआईएमआईएम नेता को परेशानी पैदा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
बता दें कि सोमवार को बाराबंकी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि अगर कृषि कानूनों की तरह एनपीआर और एनआरसी कानून रद्द नहीं किया गया तो वे बाराबंकी को दूसरा शाहीन बाग बना देंगे। ओवैसी ने कहा, “मैं पीएम मोदी और बीजेपी से सीएए को कृषि कानूनों की तरह वापस लेने की अपील करता हूं क्योंकि ये संविधान के खिलाफ है। अगर वे एनपीआर और एनआरसी पर कानून बनाएंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे और यहां एक और शाहीन बाग बनेगा।”
वहीँ सीएम योगी ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो सीएए के नाम पर फिर से लोगों को भड़काने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा, आज ओवैसी सपा के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। मैं चचाजान और अब्बाजान के इन उपदेशकों से कहूंगा कि वो सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे, तो फिर सख्ती के साथ सरकार निपटना जानती है।