लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश में कोरोना के 113 नए केस सामने आए। पिछले कई महीनों में यह अब तक के सबसे कम मामले हैं। प्रदेश में कोविड के घटते संक्रमण के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अभी भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को लोक भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या तेजी से कम हो रही है। इसे और कम करने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति अभी भी पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा टेस्टिंग का कार्य पूरी सक्रियता से जारी रखा जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि रेहड़ी तथा खोमचे वालों की कोरोना टेस्टिंग के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है।