लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार पर निशाना साधा है। योगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार के राज मे प्रदेश मे हर तीसरे दिन एक बड़ा दंगा होता था जिसके कारण प्रदेश मे विकास बाधित था। उत्तर प्रदेश मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थ्ती मे हुए लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा ‘आप याद करिए 14 सालों में इस प्रदेश को लोगों ने कहां पहुंचा दिया।
राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद 2003 से प्रदेश हर क्षेत्र में अवनति की ओर गया और पिछड़ता गया। देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य देश की छठी अर्थव्यवस्था हो गया था। व्यापार सुगमता (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) में 12वें और 14वें स्थान पर चला गया था।’
आपको बता दें कि सीएम ने समाजवादी पार्टी को कटघरे में लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अराजकता, अव्यवस्था और गुंडागर्दी का शिकार हो गया। साथ ही सीएम ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 1991 (उन्नीस सौ इक्यानवे) में राजनाथ सिंह ने प्रदेश का शिक्षा मंत्री बनने पर नकल विहीन परीक्षा करा कर नेतृत्व देने वाली युवा पीढ़ी खड़ी की लेकिन 2003 के बाद 2017 तक चाहे बोर्ड की परीक्षा रही हो या विश्वविद्यालय की, न सत्र नियमित था न परीक्षाओं में शुचिता पवित्रता का ध्यान रखा जाता था।
योगी ने कहा कि नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हर एक क्षेत्र में प्रदेश विकास की नई संभावनाओं को लेकर बढ़ा है और यह भविष्य की उस तस्वीर को प्रस्तुत करता है जो आने वाले समय में नौजवानों को स्वावलंबन की ओर प्रेरित करेगी।’