नई दिल्ली। ठंड ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे उत्तर भारत पर घने कोहरे और धुंध की चादर छाई हुई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है। रविवार रात से ही यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत उप्र, पंजाब, बिहार और हरियाणा तक कोहरे की मार देखने को मिल रही है।
इन सभी राज्यों में भारत मौसम विभाग (IMD) ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार हिप्र, उप्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलेगी। दिल्ली-एनसीआर, यूपी और पंजाब-हरियाणा में पूरे हफ्ते घने कोहरे का अलर्ट है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी और कम हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 घनी होती है, 201 और 500 मध्यम और 501 और 1,000 कम होती है।
शीतलहर पर मौसम विभाग की चेतावनी
IMD ने पूर्वानुमान में कहा है कि यूपी में 22 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर घना कोहरा रह सकता है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी 22 दिसंबर तक कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
Cold in North India, Cold in North India latest news, Cold in North India news, Cold in North India today,