नई दिल्ली/ इंदौर। 15 अगस्त को लाल किले से महिलाओं के लिए सम्मानजनक शब्दों व व्यवहार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की धज्जियां उनके ही सिपहसालार उड़ा रहे हैं। अक्सर अपने विवादित बयान के चलते पार्टी को कटघरे में खड़ा करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिर एक विवादित बयान दिया है।
25 दिनों बाद अमेरिका से इंदौर लौटे कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तब मैं अमेरिका में था। वहां मुझे एक परिचित ने कहा कि हमारे विदेश में जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है वैसे ही बिहार की राजनीति है।
अब भले ही विजयवर्गीय ने विदेशी लड़कियों का सन्दर्भ देकर यह बात कही हो लेकिन है तो यह महिलाओं के लिए असम्मानजनक बात। अब सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं को लेकर की गई अपील के खिलाफ विजयवर्गीय के इस बयान पर पार्टी उनके खिलाफ क्या कोई कार्रवाई करेगी?