नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हैलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। इसके अलावा उनके साथ ब्रिगेडियर रैंक के एक अधिकारी भी मौजूद थे। हादसे के बाद हैलिकॉप्टर के आग लग गई।
फिलहाल सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तरखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और मेरे मित्र जनरल बिपिन रावत जी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर से हम सभी स्तब्ध हैं। भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार से उनके एवं अन्य सभी यात्रियों की कुशलता की कामना करता हूँ।