नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में अब तक इस खतरनाक वायरस से 12.06 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। ये आंकड़े जॉन हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 120,648,897 और 2,669,791 है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 29,492,616 मामलों और 535,596 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 11,603,535 मामलों और 282,127 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
इसके अलावा कोरोना वायरस के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है। बता दें कि लंबे समय बाद भारत में एक बार फिर संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अब तक 5 राज्यों के कई शहरों में संक्रमण की दर को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।