नई दिल्ली। 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को गिरफ्तार कर तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत से 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने दीप सिद्धू को 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस ने अदालत से 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। सिद्धू 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा मामले के मुख्य आरोपी में से एक है। करीब 15 दिन तक फरार रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। उस पर 1 लाख का इनाम रखा गया था। मंगलवार तड़के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे पंजाब के जिरकपुर से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार सिद्धू वीडियो बनाता था और उसे उसकी महिला मित्र और अभिनेत्री विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया करती थी। बता दें कि हाल ही में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया था। वीडियो में उसने कहा था कि उसने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उसे कोई डर नहीं है। वह मामले से जुड़े सबूत जुटा रहा है और 2 दिन बाद पुलिस के सामने पेश हो जाएगा।