नई दिल्ली। लंबे समय से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना की चेन टूटती नजर आ रही है। दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित दिल्ली में अब लगातार कोरोना के मामले घटते चले जा रहे हैं।
अब राज्य में कोविड केस का आंकड़ा गिरकर 1000 से कम हो गया है। सेकंड वेव के बाद यह पहला मौका है जब दिल्ली में इतने कम केस आए हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 900 नए मामले सामने आए।
केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे। इससे पहले बीते 30 मार्च को कोरोना के एक दिन में 992 नए केस सामने आए थे। केजरीवाल ने इसके लिए दिल्ली की जनता के समर्थन और डॉक्टरों के प्रयास की भरपूर सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है। हमें आगे भी पूरी सावधानी बरतनी होगी।
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,141 नए मामले सामने आए थे और 139 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 1.59 प्रतिशत थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।