नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के लोगों को बुधवार को बड़ी राहत दी। दरअसल, दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल से वैट कम करने का फैसला लिया गया है। सरकार के इस कदम से राजधानी दिल्ली अब पेट्रोल के दाम 8 रूपए कम हो जाएंगे। कैबिनेट मीटिंग में आम आदमी को राहत देते हुए सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 कर दिया। केजरीवाल सरकार की इस टैक्स कटौती के बाद आधी रात से पेट्रोल 8 रुपए सस्ता हो जाएगा।
बता दें कि इस साल की शुरूआत से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे। इसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब लगभग पूरे देश में तेल के दाम 100 रुपए के पार चले गए। हालांकि दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने तेल के दामों से एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी। मोदी सरकार इस फैसले से तेल की कीमतों में 10 रूपए तक की कमी आ गई।
केंद्र के इस फैसले के बाद ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों ने नई कीमतों को लागू कर लोगों को बड़ी राहत दी। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक कदम आगे जाते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों से वैट भी घटा दिया जिसके बाद यूपी में पेट्रोल व डीजल के दाम 100 रुपए के नीचे आ गए।
रोज तय होती हैं तेल की कीमतें
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में निर्भर रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के आए उतार चढ़ाव के हिसाब से भारत में तेल के दाम तय किए जाते हैं। हर दिन तेल कंपनियां की ओर से पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी की जाती है। लेकिन एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद से ही फिलहाल अब तक तेल कंपनियों की ओर से भी पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि नहीं की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक दिसंबर माह के पहले दिन भी तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। मौजूदा कीमतों के हिसाब से आज रात से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95 रुपए हो जाएगी।