नई दिल्ली। चाय के शौकीन देश हर कोने में आपको मिल जाएंगे। ये लोग भीषण गर्मी में भी चाय की चुस्की लेने के लिए सड़कों के किनारे लगे ठेलों पर पहुंच जाते हैं। लेकिन अगर आप इन ठोलों पर से थर्माकोल में चाय लेते हैं तो सावधान हो जाइए। थर्माकोल के कप में चाय पीने से आप गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। इन कप में चाय पीने से आपको कैंसर होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
डॉक्टरों के मुताबिक थर्माकोल के कप पॉलीस्टीरीन से बने होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह है। जब हम गर्म चाय को थर्माकोल के कप में पीते हैं, तो इसके कुछ तत्व गर्म चाय के साथ घुलकर पेट में चले जाते हैं जो पेट में काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
कप में मौजूद स्टाइरीन से आपको थकान, फोकस में कमी, अनियमित हॉर्मोनल बदलाव के अलावा और भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
अगर आप नियमित रूप से प्लास्टिक या थर्मोकोल के कप में चाय, कॉफी या गर्म चीजें पीते हैं और ऐसे में आपको एलर्जी हो जाए, तो इसकी वजह यह कप हो सकता है। बॉडी पर रैशेज होने लगेंगे और यह धीरे-धीरे बढ़ भी सकते हैं।
थर्मोकोल के इस्तेमाल से हुई ऐलर्जी का पहला संकेत गले में खराश या दर्द होना है। थर्मोकोल के कप या बर्तन में रिसाव ना हो इसके लिए इस पर वैक्स की परत चढ़ाई जाती है। जो खाने के साथ घुलकर हमारे पेट में चला जाता है। यही वैक्स आगे चलकर आंतों मे समस्या पैदा करता है।