नई दिल्ली। ड्वेन जॉनसन की फिल्म ‘जंगल क्रूज’ को 24 सितंबर को भारत में रिलीज होगी। यह फिल्म पूरे देश में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट-स्टारर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
डिज्नीलैंड के प्रसिद्ध थीम पार्क की सवारी से प्रेरित होकर, डिज्नी का जंगल क्रूज बुद्धिमान कप्तान फ्रैंक वोल्फ और निडर शोधकर्ता डॉ लिली ह्यूटन के साथ अमेजन में यात्रा दिखाते हैं। फिल्म में जेसी पेलेमन्स और पॉल जियामाटी के साथ एडगर रामिरेज और जैक व्हाइटहॉल भी हैं।