लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी जानकारी साझा की। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि सभी राजनीतिक दल समय से ही चुनाव कराने के पक्ष में हैं।
उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से थर्ड वेव आने की आशंका के बीच सभी पार्टियां तय समय पर ही चुनाव चाहती हैं। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी तक आखिरी वोटर लिस्ट आ जाएगी, जिसके बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
तय समय पर चुनाव होने के आसार
चुनाव आयुक्त के इस बयान के बाद अब यह माना जा रहा है कि सभी राज्यों में चुनाव तय समय पर ही होंगे। सीईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इलेक्शन कराने का सुझाव दिया है।
इसके अलावा तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सभी पार्टियां रैलियों में भीड़ सीमित रखने पर भी राजी हैं। साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने इलेक्शन कमीशन से 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगो के लिए घर पर वोट देने की सुविधा की भी मांग की है।
बढ़ेंगे पोलिंग बूथ
कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार के विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर भीड़ इक्ट्ठा न हो इसके लिए बूथों की संख्या 11,000 तक बढ़ाई जाएगी।
मतदातों की संख्या में हुआ इजाफा
सुशील चंद्रा ने बताया कि पिछली बार के चुनाव की तुलना में इस बार नए वोटरों की संख्या में तीन गुने का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार महिला वोटरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। पिछले चुनाव में 18-19 साल के युवाओं में प्रति हजार पुरुषों में महिलाओें की संख्या 839 थी जो अब बढ़कर 868 हो गई है।
पांच जनवरी तक वोटर लिस्ट में जुड़ेगे नाम
चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच जनवरी तक लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। इसके अलावा नॉमिनेशन के अंतिम दिन तक एक अतिरिक्त लिस्ट भी तैयार की जाएगी ताकि कोई भी वोटर छूट न सके। इसके बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
मतदान का समय भी बढ़ेगा
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आयोग ने इस बार वोटिंग की टाइमिंग को बढ़ाने का फैसला किया है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार वोटर्स सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।